दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
नैनीताल बीते 24 घंटों में नैनीताल जिले में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार, हल्द्वानी और नैनीताल में एक दिन की सबसे अधिक बारिश हुई है। जिले के अन्य हिस्सों में भी भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। इसके चलते 6 राज्य मार्गों सहित 64 सड़कों पर आवागमन बाधित हो गया है।बंद रास्तों को खोलने के लिए जेसीबी मशीनों का सहारा लिया जा रहा है और प्रशासनिक स्तर पर तेजी से काम किया जा रहा है। शनिवार की सुबह मौसम साफ होने पर लोगों और प्रशासन ने थोड़ी राहत महसूस की। मौसम साफ रहने की स्थिति में बंद मार्गों को खोलने का काम और तेजी से किया जाएगा, जिससे जनसुविधाओं को बहाल किया जा सकेगा।