दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति ने आज एक प्रेस वार्ता के माध्यम से 30 सितंबर को हल्द्वानी बाजार बंद की घोषणा की। समिति के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन पर व्यापारियों के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार और शोषण का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि प्रशासन व्यापारियों को दबाव में लेकर उनके प्रतिष्ठान तोड़ने की कोशिश कर रहा है। संघर्ष समिति के नेताओं ने कहा कि व्यापारी समाज न तो अतिक्रमण के पक्ष में है और न ही सड़क चौड़ीकरण के विरोध में, लेकिन वे चाहते हैं कि प्रशासन सभी व्यापारियों को एक मंच पर बुलाकर सर्वसम्मति से निर्णय ले। इसके बजाय, प्रशासन व्यापारियों पर दबाव डालकर अलग-अलग वार्ता कर रहा है। व्यापारी लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि सड़क चौड़ीकरण 9 मीटर तक किया जाए और जिनकी दुकानें इसके बावजूद प्रभावित हों, तो उन्हें तोड़ने से पहले किसी अन्य स्थान पर पुनर्स्थापित किया जाए, लेकिन प्रशासन ने अब तक उनकी इस मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया है, जिससे व्यापारियों में भारी नाराजगी है। अपने रोष को व्यक्त करने और प्रशासन की नीतियों के विरोध में व्यापारी 30 सितंबर को बाजार बंद कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।