दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी में आज किसान मकान बचाओ संघर्ष समीति की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया , आपको बता दे कि समिति द्वारा 11 septermber से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया था , क्योंकि लोनिवि द्वारा 2017 में प्रस्तावित हल्द्वानी फोर लेन रिंग रोड परियोजना के सन्दर्भ में सीमांकन के लिए बिना किसानों, दुकानों, भूस्वामियों एवं ग्राम प्रधानों को विश्वास में लिए बिना और बिना सूचना दिए सीमांकन के लिए पिलर गाड़ना शुरू कर दिया गया था , ऐसे में उनके द्वारा विरोध शुरू किया गया , वहीं ये ग्रामीण बीते 19 दिन से धरणे पर बैठे हुए है । इस दौरान प्रेस वार्ता में उन्होंने रिंग रोड परियोजना को रद्द करने की मांग की है । वहीं उन्होंने इस योजना को विकासशील से ज्यादा विनासकारी योजना बताया ,साथ ही उनका कहना है कि इस योजना में कई ग्रामीणों की पूरी जमीन जा रही है । वहीं उन्होंने आने वाले दिनों में सचिव से बात करने की बात कही है ,।