रक्षाबन्धन के पावन पर्व पर श्री धौलीनाग खन्तोलीजन सेवा समिति के तत्वावधान में माँ गिरिजा विहार कमलुवागोंजा हल्द्वानी में सनातनी परम्परा के अनुसार धार्मिक रीति रिवाज से रक्षाबन्धन पर्व मनाया गया।

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

आज दिनांक 19-08-2024 को रक्षाबन्धन के पावन पर्व पर श्री धौलीनाग खन्तोलीजन सेवा समिति के तत्वावधान में माँ गिरिजा विहार कमलुवागोंजा हल्द्वानी जिला नैनीताल में सनातनी परम्परा के अनुसार धार्मिक रीति रिवाज से रक्षाबन्धन पर्व मनाया गया। धार्मिक परम्परा के अनुसार उपस्थित सभी लोगों ने धार्मिक विधि-विधान से जनेऊ पूजन, ऋषि तर्पण, श्रावणी उपाकर्म आदि समस्त कार्यक्रम सम्पन्न किये गये। तदुपरान्त सामूहिक रूप से दोपहर 1:30 बजे बाद जनेऊ धारण किये। कार्यक्रम में हल्द्वानी में रह रहे ग्राम खन्तोली जिला बागेश्वर के निवासी (श्री धौलीनाग खन्तोलीजन सेवा समिति के सदस्यगण) तथा मों गिरिजा विहार एवं आस-पास के समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम की भव्यता दर्शनीय थी। पूजा कार्यकम में कई बार एक साथ शंख-ध्वनि और घन्टियों के बजने से सम्पूर्ण क्षेत्र वातावरण गुन्जायमान एवं भक्तिमय हो गया। वर्तमान में धार्मिक विधि-विधान से जनेऊ पूजन, ऋषि तर्पण, श्रावणी उपाकर्म के इस प्रकार के सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन कम ही देखने को मिलता है श्री धौलीनाग खन्तोलीजन सेवा समिति के संस्थापक सचिव किशोर कुमार पन्त एडवोकेट जो वर्तमान में हल्द्वानी बार एसोसियेशन के अध्यक्ष भी है ने बताया कि इस परम्परा का श्री धौलीनाग खन्तोलीजन सेवा समिति के सदस्यों द्वारा विगत कई वर्षों से हल्द्वानी में मिलकर एक साथ निर्वहन किया जा रहा है। तथा पारम्परिक विधि-विधान से इस प्रकार के कार्यक्रम प्रायः लुप्त होते जा रहे हैं. इसलिये अगली पीढ़ी में इस प्रकार की जागरूकता लाने के लिये इस प्रकार के कार्यक्रम आवश्यकीय है। वर्तमान में हाथ से जनेऊ बनाने की विधि में बहुत कम लोगों को वर्तमान में आती है और यह विधि लुप्त होती जा रही है। हमको आवश्यकता है कि हाथ से जनेऊ बनाने तथा जनेऊ में ब्रहम ग्रन्थि लगाने का प्रशिक्षण भी अगली युवा पीढ़ी को अवश्य बताना चाहिये, ताकि सनातनी परम्परा को आगे बढ़ाया जा सके। समिति भविष्य में इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित करेगी कार्यक्रम में खन्तोली जन सेवा समिति के संरक्षक श्री प्रकाश चन्द्र पन्त, राजेश कुमार पन्त, घनश्याम पन्त, नीरज पन्त, ललित मोहन पन्त, नवीन पन्त, दिवाकर पन्त, कैलाश पन्त, महेश पन्त, गिरीश चन्द्र पन्त, योगेश चन्द्र पन्त, तारादत्त पन्त, रमेश पन्त, हर्षित पन्त, हिमांशू पन्त, गौरांग, मनीष, चन्द्रमोहन पन्त, डा० कैलाश पन्त, हरिप्रसाद पन्त, कौस्तुवानन्द पन्त, शिवप्रसाद पन्त, मनोज पन्त, गोकुल पन्त आदि समस्त खन्तोली निवासी तथा मों गिरिजा विहार के समस्त निवासीगण सोबन सिंह बोरा, एन०एस० कार्की, डी० के०पनेरु, हर्षित खाती आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को पूरे विधि-विधान से पं० ललित मोहन कोठारी तथा डा० प्रकाश रूवाली द्वारा सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में यू-ट्यूबर पवन पहाड़ी और केतन जोशी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *