दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी में ई-रिक्शा चालकों ने अपनी मांगों को लेकर रामपुर रोड एचएन स्कूल के पास हड़ताल शुरू कर दी, जिससे सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। इस स्थिति को देखते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता शंकर कोरंगा मौके पर पहुंचे और ई-रिक्शा चालकों से वार्ता की। उनकी पहल पर प्रशासन और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जाम को खुलवाया, जिससे यातायात फिर से सुचारू हो सका। भाजपा के वरिष्ठ नेता शंकर कोरंगा ने ई-रिक्शा चालकों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्रशासन से बातचीत कर जल्द से जल्द निकाला जाएगा और उन्होंने मध्यस्थता का भरोसा दिलाया। उनकी इस पहल से ई रिक्शा चालकों में सकारात्मकता आई और स्थिति को नियंत्रण में लाने में मदद मिली।