सोना ने तोड़ा महंगाई के सारे रिकॉर्ड, आम आदमी के खरीद से दूर हुआ सोना,जानें क्यों आई तेजी

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

सोने की टैरिफ नीति पर 90 दिनों की रोक भले ही लग गई है, पर सोने-चांदी की कीमतों में उछाल जारी है। अब निवेशकों का रुझान सोना-चांदी जैसे सुरक्षित विकल्प की ओर अधिक है, जिस वजह से बाजार में इसकी मांग भी बढ़ गई है अमेरिका और चीन के बीच व्यापार को लेकर तनाव बढ़ गया है। इस वजह से सोने के दाम आसमान छूने लगे हैं। शुक्रवार को दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 6,250 रुपये बढ़कर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि स्थानीय ज्वेलर्स और दुकानदारों ने खूब सोना खरीदा। जानकारों का कहना है कि अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर की वजह से लोग सोने को सुरक्षित निवेश मान रहे हैं। इसलिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत बढ़ गई है। इसका असर घरेलू बाजार पर भी दिख रहा है।99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार को 90,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। लेकिन, शुक्रवार को यह 6,250 रुपये बढ़कर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। इसी तरह 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 6,250 रुपये बढ़कर 96,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले दिन यह 89,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी आई है। चांदी 2,300 रुपये बढ़कर 95,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 93,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। महावीर जयंती के मौके पर गुरुवार को सराफा बाजार बंद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *