गौलापार बाईपास पर हादसा, फॉर्च्यूनर से टकराया छोटा हाथी, चालक गंभीर घायल

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी के गौलापार बाईपास रोड पर सोमवार शाम एक सड़क हादसे में छोटा हाथी वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना इंदिरा नगर रेलवे फाटक के बाद हुई, जब तिनपानी की ओर जा रहा छोटा हाथी संख्या UK06CC0988 आगे चल रही फॉर्च्यूनर कार से टकरा गया। सूत्रों के अनुसार, फॉर्च्यूनर चालक ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे पीछे आ रहा छोटा हाथी सीधे कार से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि छोटा हाथी का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद फॉर्च्यूनर चालक अपनी कार लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल चालक रजत मलिक (26 वर्ष), पुत्र ललित मोहन, निवासी बलवंत कॉलोनी किच्छा जिला ऊधम सिंह नगर को एंबुलेंस की सहायता से हल्द्वानी अस्पताल भिजवाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *