

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी
थाना कालाढूंगी अंतर्गत चौकी कोटाबाग के फतेहपुर क्षेत्र के बैगड़ नाले में बीती शाम 7बजे एक युवक बह गया। आपको बता दे कि बाइक में 3 युवक सबार थे। वहीं 2 यूवको का कोटाबाग़ सामुदायिक स्वास्थ्य में उपचार चल रहा है। जबकि 1 यूवक की तलाश में पुलिस प्रशासन जुटा है मगर अब तक 1 युवक का कुछ पता नहीं चला। जानकारी के मुताबिक 29 साल का रामनगर निवासी मनीष सती और 26 साल का नमन उपाध्याय समेत 28 साल का बलवंत मंगलवार को घूमने के लिए कोटाबाग के पर्वतीय क्षेत्र में आए हुए थे। इस दौरान तीनों युवक एक ही बाइक में सवार होकर कोटाबाग पहुंचे। इस दौरान देर शाम अत्यधिक बारिश होने से युवक बैगड़ नाले में फंसे गये। तीन युवकों में से दो युवकों को ग्रामीणों ने बचा लिया लेकिन एक युवक मनीष सती नाले के तेज बहाव में बह गया। वहीं मामले में चौकी प्रभारी रमेश चंद्र पंत को घटना की सूचना स्थानीय समाजसेवी चंद्रप्रकाश सनवाल ने दी। जसीके बाद चौकी कोटाबाग की टीम के साथ स्थानीय लोग भी युवक की तलाश में देर रात तक जंगल में घूमते रहे ।फिलाल सर्चिंग जारी है




