कोटाबाग में उफनाए नाले में बलेरो बहने से युवक की मौत, दो लोग बचे, SDRF ने 12 किमी दूर बरामद किया शव

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

कोटाबाग क्षेत्र में सोमवार रात गुरुणी नाले के उफान में एक बलेरो कार बह गई। कार में सवार तीन लोगों में से दो किसी तरह बच निकले, जबकि तीसरे युवक की नाले में डूबने से मौत हो गई। मृतक का शव घटना स्थल से करीब 12 किलोमीटर दूर बरामद किया गया।जानकारी के अनुसार, बलेरो (संख्या UK04TB-2795) में दीपू कन्याल, अनिल बिष्ट और दीपक रस्तोगी निवासी पटलिया गांव सवार थे। भारी बारिश के चलते गुरुणी नाला उफान पर था, और नाले को पार करते समय वाहन पानी के तेज बहाव में बह गया।घटना में दीपू कन्याल कुछ दूरी पर कार से छिटककर सुरक्षित किनारे निकल आया। अनिल बिष्ट भी करीब 6 किमी दूर नाले के किनारे सुरक्षित मिला। लेकिन दीपक रस्तोगी (32 वर्ष), पुत्र गोधन रस्तोगी, लापता हो गया।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और SDRF की टीम ने रात में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अंधेरा और तेज बहाव के कारण रेस्क्यू कार्य में दिक्कतें आईं। मंगलवार सुबह पुनः तलाशी अभियान शुरू किया गया, और करीब 11 बजे दीपक का शव कमोला हेड (श्मशान घाट) से 3 किमी पहले बरामद किया गया।प्रशासन की पुष्टि उपजिलाधिकारी कालाढूंगी परितोष वर्मा ने बताया कि बलेरो में तीन लोग सवार थे, जिनमें से दो सकुशल बच गए, जबकि एक युवक की मृत्यु हो गई है। शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के गांव में शोक की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *