

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी
टनकपुर-: उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि मेल को देखते हुए रेल प्रशासन ने एक जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन कासगंज और टनकपुर के बीच चलाने का फैसला लिया है इस ट्रेन का संचालन 16 मार्च से प्रारंभ होकर 30 जून तक नियमित किया जाएगा अनारक्षित रूप से चलने वाली यह ट्रेन 05451 कासगंज टनकपुर मेला स्पेशल सुबह 5:00 बजे कासगंज से चलकर कासगंज सिटी ,गंगागढ़ हाल्ट, सौरो, मानपुर नगरिया, होते हुए सुबह 5:50 पर कछला हाल्ट पहुंचेगी इसके बाद यह ट्रेन सुबह 7:45 पर बरेली जंक्शन 8:03 पर बरेली सिटी 8:16 पर इज्जतनगर 8:30 पर दोहना 8:41 पर भोजीपुरा से यह ट्रेन छूट कर 9:01 पर सेथल, शाही, ललोरीखेड़ा तथा सुबह 10:00 बजे पीलीभीत से यह ट्रेन छूट कर मझोला पकड़िया होते हुए 10:58 पर खटीमा से चलकर 11:40 पर बनबसा पहुंचेगी इसके बाद यह ट्रेन 12:00 बजे टनकपुर पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी वापसी में यह 05452 ट्रेन दिन में 1:40 पर टनकपुर से चलकर बनबसा ,खटीमा, मझोला पकड़िया से छुटते हुए दोपहर 3:50 पर पीलीभीत होते हुए शाम 5:05 पर भोजीपुरा, बरेली जंक्शन शाम 6:07 से चलकर रात्रि में 9:20 पर कासगंज पहुंचेगी।।




