दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
देहरादून। प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में 20 दिसंबर को मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। विशेष रूप से 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिरने की संभावना जताई गई है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है।वहीं मैदानी और तराई क्षेत्रों में कोहरे का असर देखने को मिलेगा। देहरादून के साथ-साथ हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चम्पावत और पौड़ी जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। सुबह और रात के समय दृश्यता कम रहने की आशंका है, जिससे सड़क और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है।मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने वालों से मौसम की ताजा जानकारी लेकर ही निकलने का अनुरोध किया गया है, जबकि मैदानी इलाकों में वाहन चालकों को कोहरे के दौरान सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।



