

दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
कमलुवागांजा रोड स्थित लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप के फोर्थ डे बच्चों में काफी उत्साह था। बच्चों ने समर कैंप की शुरुआत सूर्य नमस्कार के साथ की जिसमें बच्चों ने सूर्य नमस्कार के हर एक पहलू को जाना। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विभा शर्मा जी ने बच्चों को बताया सूर्य नमस्कार करने से शरीर को कई तरह के फायदे होते हैं। यह एक संपूर्ण व्यायाम है जो शरीर को लचीला, मजबूत और स्वस्थ बनाता है। इसमें मांसपेशियों की स्ट्रेचिंग होती है, रक्त संचार में सुधार होता है और पाचन क्रिया भी बेहतर होती है। इसके अलावा, यह तनाव, चिंता और अवसाद को कम करने में भी मदद करता है। विद्यालय की निर्देशक मोहित शर्मा जी ने कहा की संगीत से आनंद की अनुभूति होती है वही संगीत अध्यापक नीरज जोशी जी ने बच्चों को संगीत के बारे में समझाया संगीत एक कला है जो ध्वनियों और मौन के माध्यम से व्यक्त की जाती है। यह समय के साथ घटित होती है और इसमें पिच लय, गतिकी और ध्वनि के गुण शामिल होते हैं। बच्चों को तबले के माध्यम से राग, लय बताया वही हिंदी शब्दों के भांवरें और अंग्रेजी वर्णों से शब्दों को बनाना खेल-खेल में सिखाया गया और कंपटीशन भी हुआ जिसमें टीम बी आराध्या, मानवी प्रियांक,सौम्या हृदयांश शर्मा, मान्यता, देवेश विजेता रहे। इस तरह के कैंप बच्चों में आत्मविश्वास और नई क्षमताओं का विकास करते हैं। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका अंजलि नेगल्टिया, दीक्षा विष्ट, आशा, कविता, नीलम मेहरा, कंचन परिहार, हेमा दानू, शालू, मनीषा, सीमा पाण्डे, मंजुला कार्की मुन्नी, ज्योति रानी, सपना, प्रभा राना, पल्लवी पाण्डे, पायल पांडे अवन्तिका, विकास चौहान योगेश रौतेला, नीरज जोशी आदि मौजूद थे।





