हल्द्वानी : कमलुवागाजा मेहता से ग्राम प्रधान प्रत्याशी नरेन्द्र भंडारी ने प्रचार अभियान किया तेज, (अनानास)पर मोहर लगाने की अपील

Spread the love

दीपक अधिकारी

 

हल्द्वानी

हल्द्वानी: पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों ने अपने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है प्रत्याशी घर-घर जाकर अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं कमलुवागाजा मेहता से ग्राम प्रधान प्रत्याशी नरेन्द्र भंडारी ने अपना प्रचार अभियान तेज किया है जगह-जगह नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं जहां (अनानास)के चुनाव चिन्ह निशान पर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील कर रहे हैं.नरेन्द्र भंडारी पिछले कई सालों से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में काम कर रहे हैं वह एक जनसेवक के रूप में भी हर जरूरतमंद के साथ दिन रात खड़े रहते हैं। एक शिक्षित, संवेदनशील,और संघर्षशील और ईमानदार नेता हैं। जो बर्षो से क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में सहभागी करते रहते हैं। क्षेत्र में सड़क,पानी, बिजली,वृद्ध पेंशन, शौचालय, पानी की टंकियों का निर्माण,नहर व पुलिया ,सौर ऊर्जा लाइट,उज्जवल योजना मिलने वाले सिलेंडर, क्षेत्र सुरक्षा सहित लोगों को आर्थिक मदद जैसी समस्याओं हो या महिलाओं-युवाओं के लिए विकास योजनाएं उन्होंने हर मुद्दे को मजबूती से उठाया है साथ ही उनका लाभ क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को दिलाया है तथा उन्हें पूरा करने के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ साथ अधिकारियों से मिलकर धरातल पर उतारने का काम भी किया है। उनका आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और समाज के प्रति समर्पण उन्हें अन्य उम्मीदवारों से अलग पहचान देता है। समाजसेवी और जागरूक नेता होने के साथ ही कई सरकारी योजनाओं को गांव तक पहुंचाया बल्कि उनका लाभ की लोगों को दिलाया है क्षेत्र की जनता के लिए यह चुनाव केवल एक प्रतिनिधि चुनने का नहीं बल्कि एक भरोसेमंद नेतृत्व को आगे लाने का अवसर है। उन्होंने जनता से अपील की है की (अनानास) के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर उनका भारी मतों विजय बनाकर उनके हाथ को मजबूत करें।

https://chat.whatsapp.com/FOBTLP6GQYBGvxRnj5N2YP?mode=ac_t

आज की रैली विशेष बिहार टाउनशिप में जन संपर्क किया किया गया और लोगों की समस्याओं को सुन समाधान करने का आश्वासन व आशीर्वाद प्राप्त किया नरेंद्र भंडारी के चुनाव निशान (अनानास) पे मुहर लगा कर बेलेट पे 2 नंबर के चुनाव निशान को भरी मतों से विजय बनाने के लिए सभी ग्राम वासियों से अनुरोध किया लोकमत समाचार पाठकों से विनती और अपील की ग्राम वासियों और मित्र बंधुओं में अधिक से अधिक प्रसार कर (अनानास) के चुनाव निशान पे मुहर लगा कर नरेंद्र भंडारी को ग्राम प्रधान बनने का आशीर्व प्रदान करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *