हल्द्वानी: मूसलधार बारिश का कहर, खतरे में गौलापार को जोड़ने वाली सड़क, SDM ने दिए यह निर्देश, देखिए वीडियो

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी: कुमाऊं क्षेत्र में पिछले 72 घंटे से जारी मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। नैनीताल जिले में भारी वर्षा के कारण कुल 10 सड़कों पर यातायात पूरी तरह से ठप है, जिससे आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।हल्द्वानी से नेपाल बॉर्डर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क गौला पुल के पास एक हिस्सा तेज बहाव में वॉशआउट हो गया है। सड़क पर गहरी दरारें पड़ गई हैं, जिससे मार्ग पूरी तरह असुरक्षित हो गया है। वहीं, हल्द्वानी रेलवे क्रॉसिंग से गौला पुल को जोड़ने वाली सड़क पर भी दरारें और धंसाव के कारण ट्रैफिक अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिया गया है।मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जो स्थिति को और गंभीर बना सकता है। एहतियातन, नैनीताल जिले के सभी स्कूल आज बंद कर दिए गए हैं। वही एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि ऐतिहातन रेलवे क्रॉसिंग से गौला पुल तक सड़क मार्ग बंद कर दिया गया है।स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम पूरी सतर्कता के साथ हालात पर नजर बनाए हुए हैं। कुमाऊं की लाइफलाइन मानी जाने वाली सड़कें फिलहाल भारी बारिश के सामने असहाय नजर आ रही हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *