देहरादून:(Weather Alert) इन तीन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, 19 जुलाई तक रहेगा प्रभाव

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

देहरादून समेत तीन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, 19 जुलाई तक रहेगा प्रभाव

देहरादून: उत्तराखंड में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में येलो अलर्ट लागू किया गया है।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। वहीं, आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला तेज़ होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 19 जुलाई तक प्रदेशभर में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी डॉ. सिंह के अनुसार, पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं। ऐसे में संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। प्रशासन ने जनता से नदी-नालों से दूरी बनाए रखने, भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचने, और मौसम विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *