दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी प्राचीन शिव मंदिर समिति बरेली रोड द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव की तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। समिति के संयोजक हरिमोहन अरोड़ा और अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि इस साल का गणेश महोत्सव 7 सितंबर से 12 सितंबर तक मनाया जाएगा। इस महोत्सव में धार्मिक, सांस्कृतिक, और सामाजिक कार्यक्रमों की भरमार रहेगी, जिसमें स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।समिति के संरक्षक नंदकिशोर लाल जायसवाल ने बताया कि इस बार महोत्सव के दौरान 200 यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया है। रक्तदान शिविर 8 सितंबर को प्रातः 10 बजे से शुरू होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरेराम पाण्डेय (नारायण सेवा आश्रम, देवघर, झारखंड) उपस्थित रहेंगे। मीडिया प्रभारी हेमंत साहू ने बताया कि महोत्सव के दौरान चित्रकला प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, डांडिया डांस, और बाबा खाटू श्याम भजन संध्या जैसे कार्यक्रम मुख्य आकर्षण होंगे। इस कार्यक्रम में प्राचीन शिव मंदिर समिति के प्रमुख पदाधिकारी प्रताप बिष्ट, सुभाष मोगा, रूपेंद्र नागर, शिव कपूर, सुशील गुप्ता, मुरली मुलानी, अनिल अग्रवाल, सूरज लंबा, पूरन सागर, सुनील गुप्ता, दीपांशु शर्मा, आनंद गुप्ता, धर्मेंद्र साहू, और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।