2 महिला सहित 4 नशे के तस्कर गिरफ्तार,

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी— जनपद में नशे के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के प्रभावी कार्यवाही के क्रम में निरीक्षक कोतवाली लालकुआं दिनेश सिंह फर्त्याल एवं एसओजी प्रभारी संजीत राठौड के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम दौराने संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान लालकुआँ क्षेत्र सुभाष नगर बैरियर में संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग तथा अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये गये संयुक्त चैकिंग अभियान कार्यवाही के तहत अभियुक्त मोहम्मद अकरम हुसैन उर्फ मुल्ला को वाहन उत्तर प्रदेश रोडवेज बस संख्या UP25FT-4177 से यात्रा कररहा था, उसके पास एक थैले के अंदर कुल 200 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया है पूछताछ पर बताया इंजेक्शन रिहान तथा मुस्तफा निवासी बहेड़ी बरेली नामक व्यक्तियों से खरीदकर लाता है अभियुक्ततो के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में NDPS Act में अभियोग पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद अकरम हुसैन उर्फ मुला पुत्र मोहम्मद इसरार हुसैन निवासी इंदिरा नगर काबुल का बगीचा नूरी मस्जिद के पीछे वार्ड नंबर 31 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल हैं एक दूसरी घटना कोतवाली हल्द्वानी की है , प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में हल्द्वानी पुलिस टीम व एएनटीएफ टीम द्वारा चैकिंग के दौरान रामलीला ग्राउण्ड मंगलपड़ाव से 2 महिला सहित कुल- 03 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना हल्द्वानी पर एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

ग्रिफ्तार अभियुक्त मोनिषा उम्र- 24 वर्ष पत्नी मौ0 इकरार निवासी इन्द्रानगर मौहम्मदी चौक थाना बनभूलपुरा के कब्जे से 03 ग्राम स्मैक बरामद हुई हैं तथा सरगम गंगवार उम्र- 28 वर्ष पत्नी सन्नी गंगवार निवासी वार्ड नं0- 13 राजपुरा थाना हल्द्वानी के कब्जे से 1.80 ग्राम स्मैकबरामद हुईं है।एवं सन्नी गंगवार उम्र- 35 वर्ष पुत्र केशव प्रसाद गंगवार निवासी वार्ड नं0- 13 राजपुरा थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल के कब्जे से 1.70 ग्राम स्मैक बरामदहुई। इस तरह कुल बरामदगी 6.50 ग्राम अवैध स्मैक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *