

दीपक अधिकारी


हल्द्वानी
हल्द्वानी: नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने देवखड़ी, कलसिया, रकसिया, तीन पानी समेत विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकांश क्षेत्रों में स्थिति सामान्य पाई गई वहीं, आवास विकास क्षेत्र में बॉम्बे हॉस्पिटल के पास जलभराव की समस्या सामने आई। जांच में पाया गया कि वहां ड्रेनेज व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी जमा हो रहा है। नगर निगम ने इस समस्या के समाधान के लिए तत्काल ड्रेनेज निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं नगर निगम ने आमजन से अपील की है कि वे बारिश के दौरान सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति की सूचना तत्काल निगम को दें।



