हल्द्वानी: बारिश को लेकर प्रशासन के साथ ही पुलिस भी अलर्ट, CO नितिन लोहनी ने संवेदनशील क्षेत्रों का किया निरीक्षण

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी: भारी बारिश की संभावना को देखते हुए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क हैं। सीओ नितिन लोहनी ने देवखड़ी, कलसिया, रक्सिया, गौला बैराज और बनभूलपुरा स्थित गौला पुल सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर बरसात के बाद की स्थिति का जायज़ा लिया सीओ लोहनी ने बताया कि आपदा से निपटने के लिए पुलिस विभाग के पास सभी थाना क्षेत्रों में पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं। साथ ही एसडीआरएफ की टीम से लगातार संपर्क में रहकर आवश्यक समन्वय स्थापित किया जा रहा है। सभी थानों से समय-समय पर वर्षा से संबंधित अपडेट लेकर उन्हें उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जा रहा है उन्होंने बताया कि प्रशासन और पुलिस की टीमें मिलकर 24 घंटे अलर्ट मोड पर काम कर रही हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *