

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी
हल्द्वानी में काठगोदाम पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर सख़्ती दिखाते हुए नशे में वाहन चला रहे आठ लोगों को गिरफ्तार कर उनकी तीन बाइक और पांच कारों को सीज़ कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाए गए इस चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने हैड़ाखान रोड पर कार्रवाई करते हुए कुल 120 लोगों को चेक किया। थानाध्यक्ष पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर शराब पीकर वाहन चला रहे युवकों, बिना हेलमेट चलने वालों, तीन सवारी बैठाने, और हुड़दंग करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। जिन 08 चालकों को नशे में गाड़ी चलाने पर पकड़ा गया, उनके विरुद्ध धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया और वाहन जब्त किए गए। इस दौरान अन्य 31 लोगों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान काटते हुए कुल ₹14,500 का जुर्माना वसूला गया। वहीं 07 हुड़दंगियों पर 81 पुलिस एक्ट में कार्रवाई कर ₹1,750 की वसूली भी की गई। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। जनता से अपील की गई है कि यातायात नियमों का पालन करें, नशे की हालत में वाहन चलाने से बचें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।







