दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
देहरादून। नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के रेसकोर्स इलाके में बिजली लाइन लगाने को लेकर पड़ोसियों के बीच शुरू हुआ विवाद उस समय बेकाबू हो गया, जब आरोपित महिला ने मौके पर पहुंची महिला पुलिस कर्मियों पर ईंट से हमला करने की कोशिश की। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मां-बेटी को गिरफ्तार किया, बाद में नोटिस तामील कर उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया।घटना 13 अगस्त की है, जब शिकायतकर्ता साक्षी ने चौकी फव्वारा में तहरीर दी कि उनके घर की बिजली लाइन टूटने पर विभाग नई लाइन लगा रहा था, लेकिन पड़ोसी संतोष रावत और उनकी बेटी ज्योति ने गाली-गलौज कर काम में बाधा डाली और जान से मारने की धमकी दी। मौके पर पहुंची चीता मोबाइल टीम ने आरोपित महिलाओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे और उग्र हो गईं और पुलिस कर्मियों से भी अभद्रता करने लगीं। स्थिति बिगड़ने पर महिला उपनिरीक्षक कुसुमलता पुरोहित और महिला कांस्टेबल स्वाती मौके पर पहुंचीं, जहां संतोष रावत ने ईंट से हमला करने का प्रयास किया और उनकी बेटी ज्योति ने महिला कांस्टेबल के साथ हाथापाई की। दोनों ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए पुलिस को धमकियां दीं। अतिरिक्त पुलिस बल की मदद से मां-बेटी को हिरासत में लेकर थाना नेहरू कॉलोनी लाया गया और उनके खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने पूरे मामले की जांच का जिम्मा क्षेत्राधिकारी डालनवाला को सौंप दिया है।

