दीपक अधिकारी


हल्द्वानी
देहरादून। राजधानी दून में शिक्षा की आड़ में अराजकता फैलाने वालों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रेमनगर क्षेत्र में यूनिवर्सिटी के दो गुटों के बीच हुई फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों गुटों के सात उपद्रवी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। सभी छात्रों को भारी मुचलके से पाबंद कराया गया है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हेतु संबंधित यूनिवर्सिटी को रिपोर्ट भेजी गई है। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर बनी विशेष पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर यह कार्रवाई अंजाम दी। पुलिस जांच में सामने आया कि दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने अब तक विभिन्न शिक्षण संस्थानों से 85 उपद्रवी छात्रों को निष्कासित कराने में सफलता हासिल की है। एसएसपी ने साफ संदेश दिया है कि पढ़ाई की आड़ में कोई भी अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आपराधिक गतिविधियों में शामिल छात्रों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में उपद्रवी छात्रों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
