STF की बड़ी कार्रवाई, 42 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स यूनिट का सटीक ऑपरेशन, कई अन्य तस्करों के नाम भी आए सामने

देहरादून/खटीमा। उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के तहत राज्य की STF ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। ऊधम सिंह नगर जनपद के खटीमा थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार देर शाम एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, कुमाऊं यूनिट रुद्रपुर और खटीमा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 141 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 42 लाख रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई पहनिया-कुटरी बाईपास स्थित स्टोन क्रेशर के पास सुजिया गांव की ओर जाने वाली सड़क पर की गई, जहां पुलिस को तस्कर की गतिविधियों की पुख्ता सूचना मिली थी। गिरफ्तार किए गए तस्कर की पहचान युसुफ अंसारी उर्फ गुड्डु, उम्र 28 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 13, शारदा टाकीज के पास, थाना खटीमा के रूप में हुई है।पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह यह हेरोइन नानकमत्ता क्षेत्र के एक हैरी नामक तस्कर से लेकर आया था, और खटीमा क्षेत्र में इसे छोटी-छोटी पुड़ियों में बेचने की योजना बना रहा था। STF की पूछताछ में कई अन्य ड्रग तस्करों के नाम भी सामने आए हैं, जिन पर अलग से कार्रवाई की जा रही है। आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी गहनता से जांच की जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुरू किए गए “ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान” के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने कुमाऊं यूनिट को राज्य के सभी जिलों में कड़ी निगरानी रखते हुए ड्रग्स के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह, सीओ आर.बी. चमोला के निर्देशन तथा एंटी नार्कोटिक्स प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरुप के नेतृत्व में यह महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *