जीएसटी रिफॉर्म और उत्तराखंड में ट्रिपल एससी पेपर लीक मामले में बोले नैनीताल सांसद अजय भट्ट

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

नैनीताल सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने देश और प्रदेश की अहम राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है हल्द्वानी में मीडिया से बातचीत के दौरान अजय भट्ट ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए जीएसटी रिफॉर्म को एक ऐतिहासिक कदम बताया उन्होंने कहा कि जीएसटी ने पूरे देश को एक कर प्रणाली में जोड़ने का काम किया है पहले जहां अलग-अलग राज्यों में अलग टैक्स लागू होते थे, वहीं अब एक समान कर व्यवस्था से न केवल व्यापारियों को सुविधा मिली है बल्कि आम उपभोक्ताओं को भी राहत मिली है उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार लगातार जीएसटी प्रणाली को और पारदर्शी और सरल बनाने की दिशा में कदम उठा रही है वहीं उत्तराखंड में चर्चित ट्रिपल एससी पेपर लीक मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय भट्ट ने कहा कि राज्य सरकार इस मुद्दे पर बेहद गंभीर है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं का भविष्य दांव पर लगाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार द्वारा परीक्षाओं की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं अजय भट्ट ने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और अन्य दल केवल इस मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि सरकार ने तुरंत जांच बैठाकर कई दोषियों को जेल भेजने का काम किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को भरोसा रखना चाहिए कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं कुल मिलाकर, अजय भट्ट ने एक ओर केंद्र की आर्थिक नीति यानी जीएसटी सुधार को देशहित में करार दिया, वहीं दूसरी ओर राज्य के युवाओं को आश्वस्त किया कि उनकी मेहनत और भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *