दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने कांग्रेस की “जन आक्रोश रैली” की आलोचना करते हुए इसे एक राजनीतिक स्टंट करार दिया है। प्रकाश रावत ने कहा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष रैली का सिर्फ नामकरण आक्रामक करके राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं अन्यथा कांग्रेस पार्टी की पूर्ववर्ती सरकारों के ऐसे कर्म कभी नहीं रहे कि आम जनता इनके आक्रोश में इनका साथ दे । प्रकाश रावत ने कांग्रेस की रैली को फ्लॉप बताते हुए कहा कांग्रेस केवल सत्ता पाने के लिए लोगों को गुमराह कर रही है और रैली के माध्यम से अपने राजनीतिक हित साधने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस की नीतियां और नेतृत्व हमेशा विफल रहे हैं, इसलिए जनता का विश्वास कांग्रेस से अब लंबे समय के लिए हट चुका है। प्रकाश रावत ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार और विकास में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कहा प्रदेश में जीरो टॉलरेंस सरकार की कार्यशैली से कांग्रेस नेतृत्व खासी परेशानी में है , उनको सत्ता के गलियारे उनसे दूर होते दिखाई दे रहे हैं , रावत ने तर्क देते हुए कहा राज्य सरकार मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सरलीकरण , समाधान , निस्तारण , और संतुष्टिकरण के मूल मंत्र पर कार्य कर रही है , उनकी पार्टी की नीतियां और योजनाएं देश की जनता के हित में हैं, और वे कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति से जनता को भ्रमित नहीं होने देंगे ।