हल्द्वानी : दीपावली में घटतौली पर बाट-माप का डंडा,20 से अधिक दुकानों का चालान मिठाई विक्रेता मिठाई की कीमत में बेच रहे थे डब्बा

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी में त्योहारों के सीजन में एक ओर जहां मिलावटखोरी का धंधा जोर पकड़ लेता है, वहीं आम उपभोक्ताओं से पूरे पैसे वसूलकर उनके सामान में घटतौली करने का गोरखधंधा भी जोरों पर चलता है। उपभोक्ताओं को इस ठगी से निजात दिलाने के लिए जिम्मेदार बाट-माप विभाग ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। जहां मिठाई सहित अन्य दुकानदारों के खिलाफ चालान की कारवाई किया है हल्द्वानी में घटतौली के खिलाफ बाट-माप विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी क्रम में विभागीय अधिकारियों ने हल्द्वानी शहर के कई इलाकों में छापेमारी की। जहां करीब 150 से अधिक दुकानों पर की गई छापेमारी में 20 दुकानदारों के खिलाफ घटतौली के मामले में कार्रवाई की गई।बाट-माप विभाग अधिकारी एके सिंह ने बताया कि हल्द्वानी और उसके आसपास के मिठाई, परचून, कपड़े, ड्राई फ्रूट, छोटे उद्योग और गैस एजेंसी पर घटतौली और एमआरपी को लेकर निरीक्षण किया गया। जहां 20 दुकानदारों के खिलाफ विधिक माप विज्ञान 2009 एवं विधिक माप विज्ञान पैकेट कमोडिटीज रूल 2011 के तहत कार्रवाई की गई उन्होंने बताया कि त्योहार के मद्देनजर मिठाई की दुकानों पर तौल पैकेज्ड ड्राई फूड में वजन और प्रिंट को लेकर अनियमितताएं सामने आ रही थी उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। छापामारी के दौरान पाया गया कि कुछ मिठाई के दुकानदार मिठाई के वजन के साथ-साथ मिठाई के डिब्बे को भी तौल रहे थे जहां उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि सभी दुकानदारों के खिलाफ नोटिस की कार्रवाई की गई है।नोटिस के बाद जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।जुर्माना नहीं जमा करने की स्थिति में उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।उन्हो बताया कि पूर्व में भी कई दुकानों पर अनियमितताएं पाए जाने पर उनके खिलाफ भारी जुर्माने की कार्रवाई की गई है आगे भी बाट माप विभाग की कार्रवाई जारी रहेगी.

ग्राहकों के लिए:

मिठाई खरीदते समय यह सुनिश्चित करें कि वजन केवल मिठाई का हो और डिब्बे का नहीं। ग्राहक मिठाई खाते समय डिब्बा न तुलवाये यदि संभव हो तो दुकानदार को डिब्बे का वजन अलग से तौलने के लिए कहें।मिठाई का वजन डिब्बे के वजन सहित बेचना गैरकानूनी है ऐसा करने पर विभाग द्वारा भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। ग्राहकों से अपील की जा रही है कि अगर कहीं भी घटतौली की शिकायत सामने आती है इसकी शिकायत विधिक विज्ञान बाट-माप विभाग को करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *