हल्द्वानी: स्कूटी चलाते व्यापारी को आया हार्ट अटैक,अस्पताल पहुँचने से पहले मौत

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी: शहर के मुख्य बाजार के एक व्यापारी को रोडवेज के सामने मिनी स्टेडियम की गली में अचानक हार्ट अटैक आ गया। यह घटना उस समय हुई जब वे अपनी दुकान बंद करके स्कूटी से घर की ओर लौट रहे थे। जब तक आस-पास के लोग कुछ समझ पाते और मदद करते, वे अचेत होकर गिर चुके थे नया बाजार मंगलपड़ाव के निवासी ये 68 वर्षीय व्यापारी अपनी दुकान बंद कर घर जाने के लिए निकले थे। मिनी स्टेडियम वाली गली में पहुँचते ही उनके सीने में तेज़ दर्द उठा। दर्द इतना गंभीर था कि उन्होंने तुरंत स्कूटी रोकने की कोशिश की, लेकिन खुद को संभाल नहीं पाए और गिर गए। स्थानीय होने के कारण आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत पहचान लिया और परिवार वालों को सूचना दी सूचना मिलने पर परिवार के लोग और पुलिस भी मौके पर पहुँची। कोतवाल अमर पाल शर्मा ने बताया कि तुरंत उन्हें बेस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक स्वस्थ दिखने वाले व्यक्ति की इस अचानक हार्ट अटैक से मृत्यु ने पूरे बाजार और मंगलपड़ाव के लोगों को स्तब्ध कर दिया है। लोग सकते में हैं कि कैसे एक चलते-फिरते इंसान की ज़िंदगी अचानक थम गई सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान ने इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने पुष्टि की कि व्यापारी की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। परिवार की इच्छा पर और बीमारी से मौत की पुष्टि होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। यह घटना फिर से एक बार याद दिलाती है कि हमें अपनी जीवनशैली और स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति कितना जागरूक रहने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *