
दीपक अधिकारी


हल्द्वानी
पीड़ित पत्रकार पंकज सक्सेना के परिवार ने न्याय की मांग को लेकर कोतवाली के बाहर धरना शुरू कर दिया। परिवार का आरोप है कि उन्होंने अब तक 40 से अधिक आवेदन अधिकारियों को दिए हैं और लगभग सभी अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन कार्रवाई के बजाय केवल आश्वासन ही मिला धरने पर बैठे परिजनों ने कहा कि पत्रकार पंकज सक्सेना को बार-बार टारगेट किया जा रहा है और उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन पर आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत के बावजूद न तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हुई और न ही सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम किए गए।परिवार ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला तो वे कल आत्मदाह करने को मजबूर होंगे।अब प्रशासन पर यह जिम्मेदारी बनती है कि वह पत्रकार के परिवार की इन गंभीर शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करे और सुरक्षा सुनिश्चित करे।












