दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
देहरादून। प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग में खाली पड़े पदों पर बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से डॉक्टरों, नर्सिंग अधिकारियों, दंत हाईजिनिस्ट और एएनएम सहित कुल 900 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।स्वास्थ्य विभाग में दंत हाईजिनिस्ट के 30 पद, नर्सिंग अधिकारियों के बैकलॉग के 103 पदों पर भर्ती होगी। वहीं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत नर्सिंग अधिकारियों के 587 पद और एएनएम के 180 पदों पर चयन किया जाएगा। इससे राजकीय अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में लंबे समय से चली आ रही स्टाफ की कमी दूर होने की उम्मीद है।स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता राजकीय चिकित्सालयों और मेडिकल कॉलेजों में शत-प्रतिशत रिक्त पदों को भरना है। इसी दिशा में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को निर्देश दिए हैं कि चयन प्रक्रिया को तय समयसीमा में पूरा किया जाए।इसके साथ ही चिकित्साधिकारियों के 287 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव भी बोर्ड को भेजा गया है। सरकार का दावा है कि इन भर्तियों के पूरा होने से प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार होगा और आम जनता को बेहतर उपचार सुविधाएं उपलब्ध होंगी।



