दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
ओखलकांडा। पहाड़पानी क्षेत्र के बाद अब ओखलकांडा में भी गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ब्लॉक ओखलकांडा की ग्राम सभा चमोली में गुलदार ने पान सिंह चिलवाल की पत्नी रेखा देवी पर हमला कर उन्हें अपना निवाला बना लिया। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।घटना को लेकर ब्लॉक प्रमुख केडी रूवाली ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे अत्यंत दुखद बताया। उन्होंने कहा कि लगातार हो रहे गुलदार के हमलों से ग्रामीणों में भय और आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए ब्लॉक प्रमुख ने नंदौर क्षेत्र के रेंजर से दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल वन विभाग की टीम को घटनास्थल पर भेजने और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।



