नशे के खिलाफ पुलिस का एक्शन, 750 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी में ड्रग फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने की दिशा में नैनीताल पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हल्द्वानी क्षेत्र से अवैध चरस की तस्करी में लिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मण्डी बाईपास रोड पर चैकिंग के दौरान पुलिस ने 750 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर को दबोच लिया। आरोपी के पास से तस्करी में प्रयुक्त एक अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में जनपद भर में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार के पर्यवेक्षण तथा कोतवाली हल्द्वानी के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।पुलिस के अनुसार, 18 जनवरी 2026 की सायं मण्डी बाईपास रोड हल्द्वानी पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त गोपाल सिंह को संदिग्ध अवस्था में रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 750 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। साथ ही अभियुक्त के कब्जे से वाहन संख्या UK06AB2486 अपाचे मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर संख्या 19/2026 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह गांव-गांव से चरस इकट्ठा करता है और अधिक मात्रा होने पर उसे बेचने के लिए शहर में लाता है गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गोपाल सिंह पुत्र स्वर्गीय किशन सिंह निवासी ग्राम सुनकिया भटेलिया, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल के रूप में हुई है। पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज कुमार (चौकी टीपी नगर, कोतवाली हल्द्वानी), कांस्टेबल तारा सिंह (चौकी टीपी नगर), कांस्टेबल संतोष विष्ट (एसओजी) और कांस्टेबल भूपेंद्र जेष्ठा (एसओजी) शामिल रहे। नैनीताल पुलिस ने साफ किया है कि नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *