दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
नैनीताल। दोस्तों संग जंगल में पार्टी करने गए युवक की खाई में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने भरी मशक्कत के बाद घायल युवक को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।नैनीताल पंगोट रोड में हिमालय दर्शन क्षेत्र में जंगल में दोस्तो के साथ पार्टी करने गए युवक की खाई में गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस, एसडीआरएफ, दमकल कर्मियों ने एक घंटे रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक को खाई से बाहर निकाला। बीडी पांडे अस्पताल में मौत की पुष्टी के बाद शव मोर्चरी में रख दिया है। युवक की मौत के बाद स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है जानकारी के अनुसार सात नंबर निवासी भुवन राम आर्या (34) अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए हिमालय दर्शन क्षेत्र गया था। यहां पार्टी के दौरान लघु शंका करने गया भुवन संतुलन बिगड़ने पर 100 फुट गहरी खाई में गिर गया। दोस्तों द्वारा आवाजें देने पर अब भुवन की और से कोई जबाव नहीं आया तो दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ व दमकल की टीम माैके पर पहुंची। टिम ने खाई में युवक की तलाश शुरू की। इस दौरान घायल भुवन खाई में बेसुध अवस्था में मिला। कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर घायल को खाई से निकालकर बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे मृतक के स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है मामले में पुलिस मृतक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है। साथ ही अन्य एंगलों पर भी जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



