नोटिस के बाद विधायक आवास पर जुटे भाजपाई, अरविंद पांडे का पलटवार-सीबीआई जांच की मांग का लिया जा रहा बदला

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

रुद्रपुर। निर्माण को लेकर मिले नोटिस के बाद बुधवार को विधायक अरविंद पांडे के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा। इस दौरान विधायक पांडे ने खुलकर विरोधियों पर निशाना साधा और पूरी कार्रवाई को राजनीतिक साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि नायक हमेशा दुश्मनों से लड़ता है, जबकि खलनायक अपनों से। किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग करना उन्हें भारी पड़ रहा है और उसी का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है विधायक अरविंद पांडे ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि उनके आवास या किसी निर्माण में सरकारी भूमि पर कब्जा पाया जाता है, तो वे स्वयं उसे हटवाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा दमनकारी और अन्यायपूर्ण ताकतों के खिलाफ खड़ी रही है। उन्होंने बचपन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और संगठन से मिले संस्कारों का जिक्र करते हुए कहा कि उनका परिवार जनता, संगठन और पार्टी के लिए जेल तक गया है और कई मुकदमे झेल चुका है।अरविंद पांडे ने कांग्रेस शासनकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि अत्याचार और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने पर उन्हें जेल भेजा गया था, लेकिन बाद में उन मामलों की सीबीआई जांच हुई और वे पूरी तरह निर्दोष साबित हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान में कुछ भ्रष्ट नेताओं की एक मंडली पुलिस अधिकारियों के माध्यम से अवैध वसूली कर रही है और यह धन अपने आकाओं तक पहुंचाया जा रहा है। इसी वजह से कई युवा मानसिक दबाव में हैं और बाजपुर क्षेत्र में किसान सुखवंत सिंह ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।विधायक ने कहा कि किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग करना न तो पक्ष का मुद्दा है और न ही विपक्ष का, बल्कि यह न्याय का सवाल है। इस मांग के चलते ही उन्हें षड्यंत्र के तहत बदनाम करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस कार्रवाई के जरिए वर्षों से सरकारी भूमि पर रह रहे गरीब लोगों में डर का माहौल पैदा किया जा रहा है।अंत में अरविंद पांडे ने स्पष्ट किया कि जब तक वे क्षेत्र में हैं, तब तक सरकारी भूमि पर वर्षों से बसे गरीब और जरूरतमंद लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि वे जनता के हितों की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ते रहेंगे और किसी भी प्रकार के दबाव या साजिश से पीछे हटने वाले नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *