दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
जेल निरिक्षण के बाद कप्तान की देर रात अधिकारियों संग अहम बैठक
फरार कैदियों की जल्द गिरफ्तारी का निर्देश
हरिद्वार। जिला कारागार हरिद्वार से फरार कुख्यात कैदी और प्रवीण वाल्मीकि गैंग का गुर्गा पंकज सहित एक अन्य विचाराधीन कैदी की गिरफ्तारी को लेकर हरिद्वार पुलिस सख्त रुख अपना रही है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने शनिवार देर रात वरिष्ठ अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई और फरार कैदियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए एसआईटी का गठन किया। इस टीम का नेतृत्व एएसपी सदर जितेंद्र मेहरा करेंगे, जबकि पूरी कार्रवाई पर नजर रखने की जिम्मेदारी एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह को सौंपी गई है। बैठक में एसएसपी डोबाल ने इस प्रकरण को एक चुनौती के रूप में लिया और कहा कि जल्द ही इन कैदियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया है, विशेष रूप से देहात क्षेत्र में, जहां कैदियों के छिपने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। बैठक में बताया गया कि पंकज, जोकि रुड़की निवासी है, आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था और 302 आईपीसी के तहत दोषी ठहराया गया था। फरार कैदी पंकज की संभावित गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए पुलिस टीमों को विभिन्न इलाकों में तैनात किया गया है, और उसके पुराने दुश्मनों और संपर्कों की जांच की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर, विचाराधीन बंदी रामकुमार की तलाश में भी पुलिस टीमों को निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी डोबाल ने इस मामले की तेजी से जांच के लिए 10 पुलिस टीमें गठित की हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में तैनात होकर छानबीन करेंगी। इस मामले में सिडकुल थाने में मामला दर्ज किया जा चुका है और फरार कैदियों की तलाश लगातार जारी है। बैठक में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी क्राइम पंकज गैरोला, एएसपी सदर जितेंद्र मेहरा, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, प्रभारी सीआईयू, थानाध्यक्ष गंगनहर, सिडकुल और अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे