बदहाल सड़कों पर फूटा आक्रोश, पार्षद रोहित कुमार के नेतृत्व में नागरिकों का धरना

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी में गांधी नगर वार्ड-27 की जनता बुनियादी सुविधाओं के अभाव से त्रस्त होकर शनिवार को सड़क पर उतर आई। लाइन नंबर 16 में पार्षद रोहित कुमार के नेतृत्व में दर्जनों नागरिकों ने टूटी सड़कों, जलभराव और पेयजल संकट को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पिछले नौ महीने से सीवर लाइन डालने के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं हुई है, जिससे गड्ढों और कीचड़ में गिरकर लोग घायल हो रहे हैं।बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को चलने में भारी परेशानी हो रही है, वहीं कब्रिस्तान के मुख्य मार्ग की बदहाली से अंतिम संस्कार के लिए जनाजे ले जाना भी मुश्किल हो गया है। क्षेत्र में पानी की सप्लाई भी बाधित है, जिससे लोग दैनिक जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने पेयजल निगम और लोक निर्माण विभाग पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि मानसून से पहले सड़कें दुरुस्त नहीं की गईं तो अनिश्चितकालीन धरना और आंदोलन किया जाएगा। धरने में नदीम, कामरान, परवेज़, सोनू, तस्कीन, सलीम, फईम समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *