दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
अभिनव भारत संस्था द्वारा क्रिस्टल गार्डन रामपुर रोड में आयोजित बहनों के सम्मान कार्यक्रम में संयोजक कौस्तुभानंद जोशी जी की नेतृत्व में रक्षाबंधन की पावन पर्व पर 501 बहनों का सम्मान किया गया सर्वप्रथम शहीदों की वीरांगनाओ के साथ मिलकर कौस्तुभानंद जोशी द्वारा दीप प्रजल्लवन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया उसके उपरांत 501महिलाओ को क्रम वार सम्मानित किया गया कार्यक्रम के माध्य में वीरांगना बहनों समाज सेवी बहनों द्वारा कौश्तुभानंद जोशी को रक्षा सूत्र बाधा गया कार्यक्रम संयोजक कौस्तुभानंद जोशी जी ने कहा की महिला मातृशक्ति को हमें आगे लाना चाहिए और उनके विकास और नये कार्यों व आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम करने चाहिएकार्यक्रम में कुमाऊ का परंपरागत गीत छोलिया नृत्य की प्रस्तुति की गई नूपुर कला केंद्र द्वारा गणेश वंदना कुमाऊनी झोडा चाचरी देशभक्ति के मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में विधायक नैनीताल सरीता आर्या जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद ,जया कर्नाटक विमला सागुडी ,शांति जीना बहनों रेणु जोशी, नीमा अग्रवाल आदी लोग प्रमुख से उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन पूनम जोशी व वंदना पंत जी द्वारा किया गया।