रक्षाबंधन पर्व को लेकर गजब का उत्साह

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

देशभर में रक्षाबंधन पर्व को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है। बाजारों में जमकर खरीददारी हो रही है। भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए बहनें तरह-तरह की राखियां खरीद रही हैं। शहर के बाजार में रक्षाबंधन पर्व से पहले शहरी एवं ग्रामीणों क्षेत्रों से खरीदी करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। बाजार में भीड़ बढ़ते ही व्यवस्था बेपटरी हो गई है। एक तो भीड़ और दूसरा सड़क पर हर कहीं वाहन तो कई स्थानों पर अतिक्रमण होने के कारण जाम के हालात बन रहे हैं। जिसके चलते इन दिनों नगर के मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति बनने से आवाजाही करने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छोटे, बड़े वाहन दौड़ने के बजाए रेंगते नजर आए, जबकि पैदल निकलने वालों को भी इधर-उधर जगह तलाशनी पड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *