दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
धारचूला तवाघाट नेशनल हाइवे पर दरकी पहाड़ी ।पहाड़ी दरकने से नेशनल हाइवे बंद हो गया है । दोनों ओर दर्जनों वाहन फंस गए है । गनीमत रही कि जिस समय पहाड़ी दरकी इस दौरान कोई वाहन यह से नहीं गुजर रहा था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था ।बता दे कि अचानक पहाड़ी दरकने से नेशनल हाइवे जीरो प्वाइंट के पास बंद हो गया है ।