

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी
मसूरी। मसूरी जाने वाले पर्यटक मार्ग पर शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब पानी वाला बैंड के समीप एक पर्यटक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस में कुल 27 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि बस की गति धीमी होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।सूचना मिलते ही थाना कोतवाली मसूरी से प्रभारी निरीक्षक तथा चौकी बालूगंज से पुलिस बल आपदा राहत उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। पुलिस के अनुसार बस दिल्ली के कश्मीरी गेट से गुरुवार रात 11 बजे मसूरी के लिए रवाना हुई थी। सुबह पानी वाला बैंड के पास पहुंचने पर बस की कामनी (सस्पेंशन प्रणाली) टूट गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई।बस में सवार अर्चित शुक्ला पुत्र गिरीश चंद शुक्ला, निवासी दिल्ली को हल्की चोटें आई हैं। उन्हें 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से निकटवर्ती अस्पताल भेजा गया। शेष सभी यात्री सकुशल हैं, जिन्हें प्राइवेट वाहनों के माध्यम से मसूरी रवाना कर दिया गया।बस चालक की पहचान जसवंत (25 वर्ष), निवासी विजय पार्क, मौजपुर, दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने दुर्घटना की जांच प्रारंभ कर दी है।




