
दीपक अधिकारी


हल्द्वानी
खटीमा क्षेत्र में यूसीएफ द्वारा संचालित धान क्रय केंद्र मुडेली में किसानों ने ठेकेदार पर धांधली और मनमानी के गंभीर आरोप लगाए हैं। किसानों का कहना है कि केंद्र पर बिना भीड़ के भी जानबूझकर तुलाई में लापरवाही की जा रही है, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।किसानों ने आरोप लगाया कि प्रति कुंतल धान पर ₹40 की अवैध वसूली की जा रही है, साथ ही प्रति कुंतल में लगभग 5 किलो तक की कटौती की जा रही है। किसानों का कहना है कि उनका नंबर पहले होने के बावजूद तुलाई में जानबूझकर देरी की जा रही है, जबकि केंद्र पर भीड़ बिल्कुल नहीं है इस दौरान किसान नेता मनजिंदर सिंह भुल्लर मौके पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि किसानों की शिकायतों की जांच के बाद आरोप सही पाए गए। उन्होंने कहा कि केंद्र पर रखे पंखे खराब पड़े हैं, जिससे धान सुखाने में किसानों को दिक्कत हो रही है, और इंचार्ज मौके से फरार हो गया।मनजिंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि एक किसान से 22 कट्टे धान की तुलाई के लिए ₹2000 की वसूली का भी आरोप सामने आया है। उन्होंने कहा कि किसानों की ऐसी शिकायतें अन्य केंद्रों से भी मिल रही हैं, और वे स्वयं विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।उन्होंने कहा कि इस संबंध में संबंधित अधिकारी को फोन करने के बावजूद कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। किसानों ने मांग की है कि प्रशासन इस मामले में तत्काल संज्ञान ले और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।












