हल्द्वानी: ड्रग्स फ्री देवभूमि की दिशा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 62.50 लाख की स्मैक के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी: ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को साकार करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ० मंजूनाथ टी०सी० के निर्देशन में जनपद नैनीताल में मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री अमित कुमार के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष मुखानी श्री सुशील जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा विशेष चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता प्राप्त की गई दिनांक 15.01.2026 को मुखानी क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने 02 स्मैक तस्करों को कुल 208 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत 62 लाख 50 हजार रुपये आँकी गई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

धनपाल पुत्र रामसहाय, निवासी जवाहर ज्योति, दमुवाढुगा, थाना काठगोदाम, जनपद नैनीताल

– कब्जे से 125 ग्राम स्मैक बरामद

रामचन्द्र पुत्र लीलाधर, निवासी भेटाखास, थाना कटरा, तहसील तिलहर, जनपद शाहजहांपुर (उ०प्र०)

– कब्जे से 82 ग्राम स्मैक बरामद

दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना मुखानी में NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ का विवरण

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वे स्वयं स्मैक के आदी हैं तथा अपनी नशे की आवश्यकता की पूर्ति के लिए स्मैक की तस्करी व बिक्री करते थे।

आपराधिक इतिहास

अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

बरामदगी

208 ग्राम स्मैक

अनुमानित मूल्य – ₹62,50,000

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

उ०नि० वीरेंद्र चंद (प्रभारी चौकी RTO)

का० धीरज सुगड़ा (थाना मुखानी)

का० बंशीधर जोशी (थाना मुखानी)

का० भूपेंद्र ज्येष्ठा (SOG)

का० संतोष बिष्ट (SOG)

का० अरुण राठौर (SOG)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *