ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री 24 घंटे में सुलझी, दो शातिर गिरफ्तार

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

देहरादून। सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास निर्माणाधीन मकान में केयर टेकर की हत्या की गुत्थी को दून पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा लिया। पुलिस ने घटना में शामिल दो शातिर आरोपियों प्रवीन रावत उर्फ अमन और पवन कुमार को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त लोहे का सरिया और मृतक का मोबाइल बरामद कर लिया है। दोनों नशे के आदी बताए जा रहे हैं, जो चोरी की नीयत से साइट पर पहुंचे थे, लेकिन विरोध करने पर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। घटना 28 अगस्त की सुबह सामने आई, जब थाना राजपुर पुलिस को सूचना मिली कि सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास निर्माणाधीन मकान में केयर टेकर जर्रार अहमद संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पाया कि मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे और नाक-मुंह से खून बह रहा था। हत्या की आशंका के बाद फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया और साक्ष्य जुटाकर मामला दर्ज किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय कुमार की निगरानी में गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से महज कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों को राजपुर क्षेत्र में ऑर्चिड पार्क के पास से दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने कबूला कि वे 27 अगस्त की रात चोरी की नीयत से निर्माणाधीन मकान में घुसे थे। उन्होंने मृतक की जेब से मोबाइल और 650 रुपये निकाल लिए, लेकिन जब मृतक जाग गया और एक आरोपी को पकड़ लिया, तो दोनों ने पास पड़े सरिये से हमला कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त सरिया और चोरी किया गया मोबाइल बरामद कर लिया है। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *