दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी में कांग्रेस के जन आक्रोश रैली को लेकर भाजपा नैनीताल जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने कहा कि यह रैली का कोई भी ठोस आधार नहीं है। विपक्ष की भूमिका में कांग्रेस प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सड़क पर उतरे बिना मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से जन समस्यों को लेकर मिलती तो उसका समाधान जरूर हो जाता। उन्होंने बताया कि प्रदेश की धामी सरकार लगातार विकास कार्यों में तेजी ला रही है, इसके बाद भी कांग्रेस आम जनता को बरगलाने का काम कर रही है, जनता समझदार है सब जानती है, सीएम पुष्कर धामी जनहित से जुड़े हर विषयों पर पूरी गंभीरता के साथ काम कर रहे है,विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वो इस तरह की बात कर रहे है।