छात्र की मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जंगल में मिली थी लाश,दर्ज होगा मुकदमा

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

शनिवार मंडी चौकी क्षेत्र के एफटीआई के जंगल के अंदर हल्दुचौड़ दौलिया निवासी ग्राफिक एरा के छात्र दिव्यांशु पांडे की लाश मिलने के मामले में परिजन रविवार को स्थानीय निवासियों के साथ एसएससी कार्यालय पहुंचे जहां पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंच छात्र के मौत के मामले में हत्या का आरोप लगाया है. रविवार को परिवार वाले स्थानीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे लेकिन एसएसपी के नहीं मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी से मुलाकात छात्र को हुई मौत के मामले में हत्या की आशंका जताते हुए दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. इस दौरान परिवार वालों ने तहरीर देते हुए पूरे मामले में निष्पक्ष जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.परिजनों का कहना है कि दिव्यांशु की हत्या की गई है और उसकी आत्महत्या में बदलने का प्रयास किया गयाहै.ग्रामीणों ने हल्द्वानी बहुउद्देशीय भवन में पुलिस क्षेत्र अधिकारी से मुलाकात करते हुए तत्काल मामले का खुलासा किए जाने की मांग कीहै.वहीं पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस क्षेत्राधिकार नितिन लोहानी का कहना है कि अभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है .मेडिकल बोर्ड बनाया गया है जो की पोस्टमार्टम करेगी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अपनी आगे की जांच शुरू करेगी. फिलहाल परिवार को भी पुलिस द्वारा की जाने वाली सारी कार्रवाई से अवगत कराया गया है. गौरतलब है कि शनिवार शाम को मंडी चौकी क्षेत्र में जंगल के अंदर ग्राफिक एरा के छात्र दिव्यांशु पांडे की पेड़ से लटकी लाश मिली थी. बताया जा रहा की छात्रा जंगल में पार्टी करने गए थे. जहां दीपांशु पांडे की संदिग्ध की मौत हुई है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस कुछ छात्रों से पूछताछ भी कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *