उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे अवैध रूप से ब्याज पर पैसा देने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे अवैध रूप से ब्याज पर पैसा देने वालों व उनके इस कारोबार पर सख्त कार्रवाई करने के संदर्भ मे भारतीय किसान यूनियन प्रधान उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव मुकेश बिष्ट व जिला अध्यक्ष नैनीताल शिवम सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी महोदय के माध्यम से जिलाधिकारी नैनीताल महोदया को प्रेषित किया गया है। ज्ञापन में मांग की गई है कि नैनीताल जिले में वह उत्तराखंड के अंदर लगातार ब्याज पर पैसा देने का कारोबार जोड़ दे रहा है और उसके एवरेज में गाड़ी, मोबाइल, मकान के कागजात एवं चेक लेकर के पैसा दिया जाता है। जिला अध्यक्ष शिवम सिंह ठाकुर ने कहा कि नैनीताल जिले के अंदर हल्द्वानी में कई लोग ऐसे हैं जो ब्याज का काम करते हैं और गरीब लोगों को झांसे में लेकर उनको ब्याज पर पैसा देते हैं और उनसे मकान के कागजात व कीमती सामान रखकर 10% एवं 20% पर पैसा देते हैं। गरीब लोग प्रतिमाह ब्याज के पैसे चुकता है अगर किसी कारणवश वह नहीं चुका पाते तो ब्याज पर ब्याज लगाने का कार्य यह लोग करते हैं तथा उनके मकान में कब्जा एवं उनके जरूरी सामानों पर अपना हक जताते हैं उनको ब्लैकमेल एवं दबाव बनाते हैं। प्रदेश महासचिव मुकेश बिष्ट ने कहा कि ऐसे लोगों पर सरकार एवं प्रशासन शक्ति से कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए तथा ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनको दंडित किया जाए। क्योंकि ब्याज की आड़ में यह लोग उल्टे सीधे कामों को एवं घटनाओं को अंजाम देते हैं वही जो लोग पैसा नहीं चुका पाते हैं वह अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे हैं। इन लोगों के खिलाफ पहले भी कई बार ज्ञापन सौंपा गया है परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई इस महत्वपूर्ण विषय पर ध्यान देते हुए कार्यवाही करने की अपील करी तो वही संगठन द्वारा उग्र आंदोलन व प्रदर्शन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *