पंतनगर एयरपोर्ट विस्तार में तेजी, जिलाधिकारी ने दिए भवनों के ध्वस्तीकरण के निर्देश

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

भारत सरकार की टीम के दौरे से पहले प्रशासन हरकत में, थाना-चिकित्सालय-विद्यालय जल्द होंगे शिफ्ट

रुद्रपुर। पंतनगर एयरपोर्ट के बहुप्रतीक्षित विस्तारीकरण कार्य में तेजी लाते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि विस्तारीकरण क्षेत्र में आने वाले समस्त कार्यालय भवनों का शीघ्र ध्वस्तीकरण सुनिश्चित किया जाए। जिला सभागार में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने यह निर्देश दिए, साथ ही चेताया कि भारत सरकार की टीम शीघ्र ही निरीक्षण के लिए पहुंचने वाली है, इसलिए सभी संबंधित विभाग युद्धस्तर पर कार्रवाई करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पंतनगर थाना, चिकित्सालय और विद्यालय जैसे प्रमुख संस्थानों को भी शीघ्र शिफ्ट किया जाए। मुख्य चिकित्साधिकारी ने जानकारी दी कि चिकित्सालय के लिए वैकल्पिक भवन चिन्हित कर लिया गया है और दो दिन में स्थानांतरण कर दिया जाएगा। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना भी जल्द ही शिफ्ट कर दिया जाएगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विद्यालय 25 मई के बाद ग्रीष्मावकाश में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। टीडीसी और पंतनगर विश्वविद्यालय के भवनों के ध्वस्तीकरण हेतु टेंडर हो चुके हैं और कार्रवाई शीघ्र शुरू की जाएगी।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बायोटेक लैब के विस्थापन कार्य में विलंब पर नाराजगी जताई और उपजिलाधिकारी को आज ही निरीक्षण कर विस्थापन कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एयरपोर्ट विस्तार क्षेत्र में आने वाली विद्युत लाइनों को भी तत्काल शिफ्ट किया जाए, जिसके लिए अधीक्षण अभियंता विद्युत को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस महत्त्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, एसपी सिटी डॉ. उत्तम सिंह नेगी, सीएमओ डॉ. के.के. अग्रवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी के.एस. रावत, अधीक्षण अभियंता विद्युत एस.सी. त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, टीडीसी के महाप्रबंधक डॉ. अभय सक्सेना, पंतनगर विश्वविद्यालय के सीजीएम जयंत सिंह, बायोटेक निदेशक संजय कुमार सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *