दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी के विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है कि सड़क चौड़ीकरण के लिए सड़क किनारे स्थित पेड़ों के स्थानांतरण कार्य के चलते 33/11 केवी उपसंस्थान, कालाढूंगी चौराहा, हल्द्वानी के अंतर्गत आने वाले कई क्षेत्रों में 15 नवंबर (शुक्रवार) की रात से 16 नवंबर (शनिवार) की सुबह तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कार्य वन विभाग द्वारा प्रस्तावित है, जिसमें पेड़ों के स्थानांतरण की प्रक्रिया की जाएगी।इस कारण से रामपुर रोड, बरेली रोड, आजाद नगर, गांधी नगर और बाजार पोषकों के तहत आने वाले क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रात 8:30 बजे से सुबह 4:00 बजे तक पूर्ण या आंशिक रूप से बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने सभी उपभोक्ताओं से इस असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है।