हल्द्वानी में पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी को किया गया याद, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन किए अर्पित

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और विकास पुरुष के नाम से विख्यात पंडित नारायण दत्त तिवारी की जयंती और पुण्यतिथि के मौके पर आज उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए हल्द्वानी पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी को किया गया याद कांग्रेस के स्वराज आश्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पंडित नारायण दत्त तिवारी की जयंती और पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि विकास पुरुष पंडित नारायण दत्त तिवारी जी की जयंती और पुण्यतिथि एक ही दिन यानी 18 अक्टूबर को आती है और तिवारी जी ने पूरे देश के विकास में अहम भूमिका निभाई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन किए अर्पित कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि वो न सिर्फ केंद्र में लगभग सभी विभागों के मंत्री रहे बल्कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के भी चार बार मुख्यमंत्री के साथ ही राज्यपाल भी रहे हैं। उन्होंने उत्तराखंड को विकास की नई गाथा लिखने में अपना अमूल योगदान दिया। यही नहीं कांग्रेस को स्थापित करने से लेकर समाज में विभिन्न माध्यमों से अपना योगदान देने के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है।

हल्द्वानी से उन्हें था विशेष लगाव

एनडी तिवारी का हल्द्वानी से रहा विशेष लगाव था। आपको बता दें एनडी तिवारी की प्राथमिक शिक्षा हल्द्वानी से शुरू हुई थी। एनडी तिवारी ने 1951-52 में पहला चुनाव यहीं से लड़ा था औऱ नैनीताल सीट से सोशलिस्ट पार्टी के विधायक बने थे। धौलाखेड़ा में माता चन्द्रावती के नाम पर स्कूल की स्थापना की थी और पत्नी के नाम सुशीला तिवारी अस्पताल की नींव भी रखी थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *