दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय बच्ची सिंह रावत की 75 वीं जयंती के मौके पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, भाजपा कार्यालय के पास बैंकट हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट सहित भाजपा के कई विधायक और नेता मौजूद रहे इस दौरान स्वर्गीय बच्ची सिंह रावत के पुत्र वर्तमान में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने बताया कि उनके पिता ने उनके आदर्श है और उनका पूरा जीवन संघर्ष में बिताते हुए निस्वार्थ भाव से लोगो की सेवा की और केंद्रीय मंत्री रहते हुए उन्होंने प्रदेश के लिए कई विकास कार्य किया, ऐसे में बीजेपी युवा मोर्चा ने उनकी याद में युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है और उन्हें याद किया जा रहा है।