हल्द्वानी: 46 लाख का बिजली बिल बना सनसनी, लापरवाही पर जेई और कंपनी को नोटिस

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी के वार्ड-43 में एक उपभोक्ता को 46 लाख रुपये का बिजली बिल थमाए जाने से हड़कंप मच गया है। यह मामला सिर्फ स्थानीय नहीं रहा, बल्कि इसकी गूंज देहरादून तक पहुंच गई है। मामला सामने आने के बाद यूपीसीएल ने तत्काल जांच शुरू की और लापरवाही उजागर होने पर जिम्मेदारों को नोटिस जारी किया गया है अरावली वाटिका, छड़ायल निवासी हंसा दत्त जोशी को मार्च माह के लिए 46,60,000 रुपये का बिल जारी किया गया। बिल देख गृहस्वामी के होश उड़ गए। उन्होंने इसकी शिकायत संबंधित विभाग से की। शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में अधीक्षण अभियंता नवीन मिश्रा ने बताया कि उपभोक्ता का बिल आठ अप्रैल को जारी हुआ था, और शिकायत मिलने पर नौ अप्रैल को मीटर की एमआरआई कराई गई।जांच में सामने आया कि उपभोक्ता के पुराने मीटर का डिस्प्ले खराब था, जिससे रीडिंग की पहली डिजिट ‘0’ के बजाय ‘7’ दिख रही थी। इस तकनीकी गड़बड़ी के चलते 339 यूनिट की जगह रीडिंग सात लाख यूनिट तक पहुंच गई, और उसी के आधार पर 46 लाख रुपये का बिल जनरेट कर दिया गया।बता दें कि उपभोक्ता के घर 24 मार्च को स्मार्ट मीटर लगाया गया था। उसके बाद की रीडिंग में प्रतिदिन औसतन 3 से 5 यूनिट तक की खपत सामने आई। अधीक्षण अभियंता ने माना कि पुराने बिलों का मिलान नहीं किया गया और यहीं से चूक हुई।मामले को गंभीरता से लेते हुए मीटर लगाने वाली कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक और यूपीसीएल के अवर अभियंता को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *